अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए सभी जिले की आवेदन की जानकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किये विज्ञापन,Guest Teacher Recruitment -2019 जिलेवार पदों की जानकारी देखें


अतिथि शिक्षक भर्ती -Guest Teacher Recruitment 2019 
राज्य शासन के निर्णय अनुसार बस्तर एवं सरगुजा संभाग में संचालित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर की शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना है। साथ ही रायपुर ,बिलासपुर और दुर्ग के माड़ क्षेत्र में भी अतिथि शिक्षक की भर्ती की जाएगी।

आपको आज इस आर्टिकल में जिलेवार पदों का विवरण बताया जायेगा की कौन से जिले में कितना पद है ,उस जिले का ऑफिसियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन आपको नीचे इसी पोस्ट में दिया गया है। आप वहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।


 यह नियुक्ति नियमित शिक्षकों के भर्ती होने तक के लिए है। नियमित शिक्षकों के भर्ती होने तक उक्त संभाग के शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाना है। 

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जिन विषयों के लिए होना है उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है। 

अंग्रेजी ,गणित,भौतिक,रसायन ,जीवविज्ञान,एवं वाणिज्य 

कुल पदों की संख्या –
बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लिए  –1885
                             
रायपुर ,दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के लिए –631 
जिलेवार पदों की संख्या –सम्बंधित जिले के विज्ञापन से आप उस जिले में पदों की संख्या की जानकारी ले सकते है। आपको जिले का लिंक इसी पोस्ट में दिया गया है।  
भर्ती की नियत तिथि –30 जुलाई 2019 तक (अलग अलग जिले के लिए तिथि विज्ञापन से देखें )
वेतनमान –18000/- रूपये प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता –जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे है उस विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो एवं बी एड डिग्री अनिवार्य है। 
विज्ञापन –रिक्त पदों के लिए विज्ञापन सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी  द्वारा जारी किया जा चूका है। आप नीचे लिंक में क्लिक करके देख सकते है।

 👉ग्रामीण बैंक में 8400 पदों में नौकरी -जानकारी यहाँ से प्राप्त करें 
HowToApply For Guest Teacher ?अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें –
सबसे पहले आपको बता दें की ये सभी पद अस्थायी है ये बात  विज्ञापन में साफ साफ लिखा है। साथ ही इस नियुक्ति के बारे में कहा गया है कि ये नियुक्ति नियमित शिक्षकों के भर्ती होने तक के लिए है। आप विभागीय विज्ञापन की बहुत अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें।

अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन की प्रक्रिया आफलाइन है। आप निर्धारित प्रपत्र में अपनी सभी जानकारी भरकर  नियत तिथि तक सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा जमा कर सकते है।

चयन के लिए वरीयता क्रम 


👉सबसे पहले विद्यामितान को शिक्षक के रूप में लिया जायेगा जो पूर्व में सेवा दे चुके है। 
👉उसके बाद राजस्व जिला के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दिया जायेगा। 
👉राजस्व जिला में अभ्यर्थी न हो तो संभाग स्तर से लिया जायेगा। 
👉संभाग में भी उम्मीदवार न मिले तो राज्य स्तर से लिया जायेगा। 
👉विद्यामितान उपलब्ध न होने पर अन्य आवेदकों को स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। 
👉स्नातकोत्तर में समान अंक वाले अभ्यर्थी होने पर अधिक उम्र वाले का चयन पहले होगा। 

अन्य शर्तें-अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए शासन द्वारा कुछ नियम व् शर्तें रखी गयी है। ऊपर कुछ बताया गया है और कुछ शर्तें आप नीचे जिले के नोटिफिकेशन से देख  सकते है।
जिलेवार पदों का विवरण एवं विज्ञापन यहाँ देखें 

आपको यहाँ जिलेवार पदों का विवरण दिया जा रहा है। साथ ही जिले का ऑफिसियल लिंक भी नीचे दिया गया है। जिस भी जिले का विज्ञापन जारी हुआ है उसका विवरण दिया गया है।जैसे ही अन्य जिलों का विज्ञापन जारी होगा आपको यहाँ से उसकी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। आप इस प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए विजिट करें www.onlinebharo.com

जिला कोरबा-कोरबा जिले में कुल 121 पदों पर विभिन्न विषयों के लिए अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। नोटिफिकेशन और जिले का ऑफिसियल वेबसाइट के लिए नीचे दिए लिंक में जाकर प्राप्त  करें
👉 कोरबा जिले का ऑफिसियल वेबसाइट korba.gov.in

👉नोटिफिकेशन/विज्ञापन यहाँ से डाऊनलोड करें
जिला बिलासपुर-  बिलासपुर जिले में कुल 63 पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। आवेदन 17 .07.2019 तक किये जा सकते है। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में विजिट करें  –
👉बिलासपुर जिले का ऑफिसियल वेबसाइट deobilaspur.webs.com
👉नोटिफिकेशन /विज्ञापन /फार्म -डाऊनलोड यहाँ से करें
जिला बस्तर (जगदलपुर)-बस्तर जगदलपुर में कुल 190 पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। बस्तर जिले के लिए दिनांक 15.07.2019 तक आवेदन किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक दिया गया है।
👉बस्तर जिले का ऑफिसियल वेबसाइट -bastar.gov.in
👉नोटिफिकेशन/विज्ञापन/फार्म -डाऊनलोड यहाँ से करें  
जिला बलरामपुर- बलरामपुर जिले में कुल 285 पदों पर अतिथि शिक्षक की भर्ती किया जायेगा।
जिला सूरजपुर –सूरजपुर में कुल 205 पदों पर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। यहाँ 18.07.2019 तक आवेदन किये जा सकते है। और अधिक जानकारी के लिए आप निचे नोटिफिकेशन देखें।
नोटिफिकेशन देखे -डाऊनलोड करें
जिला -सरगुजा (अंबिकापुर )- सरगुजा -अंबिकापुर में कुल 175 अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होगी। यहाँ 18.07.2019 तक आवेदन किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप निचे नोटिफिकेशन देखें।
नोटिफिकेशन देखें -डाउनलोड करें
जिला- कांकेर –कांकेर जिले में कुल 200 पदों पर अतिथि शिक्षक की भर्ती की जाएगी। यहाँ 16.07.2019 तक आवेदन किये जा जा सकते है। अधिक जानकारी आप नीचे देखें।
नोटिफिकेशन /विज्ञापन /फार्म देखें -डाऊनलोड करें
अन्य महत्वपूर्ण लिंक   

👉ये भी देखें

👉ब्लॉक का वेतन बिल चेक कैसे करें ,ट्रेजरी में बिल चेक करें

👉E-KOSH से वेतन ,पे स्लिप ,कटौती राशि की जानकारी यहाँ से देखें

👉अपना सेलरी ऑनलाइन कैसे चेक करें

👉(NSDL)-NPS अकाउंट चेक करें ,E-PRAN CARD डाऊनलोड यहाँ से करें

👉इनकम टैक्स बचाने के तरीके यहॉ क्लिक करें

👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
👉www.onlinebharo.com
👉रेलवे में नौकरी यहाँ से प्राप्त करें
👉सरकारी नौकरी के हजारों पद की जानकारी
👉छग विद्युत् मंडल में नौकरी के लिए आवेदन यहाँ से करें
👉पं सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी बी एड प्रवेश पत्र
👉छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट देखें
👉ट्रेजरी में बिल की स्थिति जानने के लिए यहाँ विजिट करें
👉e-Kosh से वेतन ,पे स्लिप ,nps में जमा राशि के लिए जानकारी यहाँ प्राप्त करें 
👉ऑनलाइन वेतन चेक करने के लिए लिंक -ये रहा
👉बिलासपुर युनिवेर्सिटी रिजल्ट प्राप्त करें
👉छग व्यापम रिजल्ट ,मॉडल उत्तर ,प्रवेश पत्र के लिए विजिट करें
👉Mock Test क्या है ? Online मॉक टेस्ट की जानकारी
👉बिलासपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिसन फार्म भरें 
👉  व्यापम रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें
👉 बी एड-डी एड प्रवेश पत्र के लिए यहाँ देखें  
👉  छत्तीसगढ़ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ से देखें

👉  शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फार्म कैसे भरें

Leave a Comment