Hamar Laika Hamar School (हमर लईका हमर स्कूल ) में Registration(पंजीयन) कैसे करें ?


Hamar Laika Hamar School (हमर लईका हमर स्कूल) में Registration(पंजीयन) कैसे करें : 


हमर लईका हमर स्कूल रजिस्ट्रेशन:-स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक app लांच किया है। जिसे हमर लईका हमर स्कूल नाम दिया गया है। इस एप्प के माध्यम से सभी स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।

एप्प को मोबाइल में डाऊनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के बारे में हमने पिछले पोस्ट में विस्तार से बताये है। यदि आप जानना चाहते है तो उसका लिंक भी इस पोस्ट में दिया गया है। या आप सीधे गूगल में onlinebharo.com सर्च करके भी हमारे वेबसाइट में सीधे पहुँच सकते है। 


आज के इस आर्टिकल में आपको हमर लईका हमर स्कूल में रजिस्ट्रेशन या पंजीयन कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। आप सभी स्टेप ध्यान से पढ़ें और पंजीयन की प्रक्रिया को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा करें। 
हमर लईका हमर स्कूल में पंजीयन करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए। पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर जाएँ। ये है एप्प की पूरी जानकारी प्राप्त करने वाला लिंक 👇

Hamar Laika Hamar School (हमर लईका हमर स्कूल ) में Registration(पंजीयन) कैसे करें 

हमर लईका हमर स्कूल  पंजीयन करने के सभी स्टेप इस प्रकार है :-


स्टेप- 1 > सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के इंटरनेट ब्राउजर (Crome,Internet Explorer,Firefox ) जो भी Use करते है उसमे जाकर चालू करें। 

स्टेप- 2 >  ब्राउजर में हमर लइका हमर स्कूल के आफ़िसियल वेबसाइट hlhs.slmacg.in टाइप करें। और सर्च करें। सर्च करने के बाद login वाले लिंक पर जाना है। 


स्टेप- 3 > अब आपको वेबसाइट का होम स्क्रीन दिखाई देगा। इसमें यूजर नेम और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें। यूजर नेम में लेबल का चयन करें (State ,District ,Block,School ) आप जिस लेबल पर कार्य करेंगे उसका चयन करें और पासवर्ड 12345678  ये डिफाल्ट पासवर्ड है। इसके बाद आप पासवर्ड बदल सकते है। 


स्टेप- 4 > लॉगिन होने के बाद Mobile User Management विकल्प पर जाएँ। इसमें जाने पर आपको नीचे दिखाए अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी। 

स्टेप- 5 >  नए स्क्रीन में आपको CreatMobileUser में क्लिक करें जिससे फिर एक नया स्क्रीन खुलेगा। 



स्टेप- 6 > नए स्क्रीन में आप यूजरनेम  मोबाइल नंबर ,यूजर केटेगरी भरने के बाद ये भी चेक कर लें कि District,Block,Cluster,और स्कूल में जानकरी सही है। 

स्टेप- 7 > सभी जानकारी भरने के बाद चेक कर ले और अब नीचे दिए गए SAVE बटन में क्लिक करें। जैसे ही आप SAVE बटन पर टैप करेंगे आपको डाटा सुरक्षित होने का मैसेज आ जाएगा। नीचे स्क्रीन शॉट के माध्यम से आपको स्टेप 4,5,6,7 को समझाया गया है। 


स्टेप- 8 >  इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हमर लईका हमर स्कूल में सफलता पूर्वक हो जाएगा। अब आप सभी मानकों पर जानकारी रिपोर्ट कर सकते है। 

हमर लईका हमर स्कूल में रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप एप्प के माधयम से सभी चार मानकों पर जानकारी का रिपोर्ट भेज सकते है। 

हमर लईका हमर स्कूल एप्प से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी या कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपकी पूरी मदद की जाएगी। उम्मीद है फ्रेंड्स ये जरुरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे अपने अन्य साथियों में शेयर जरूर करें। 

शिक्षकों और स्कूलों से सम्बंधित अन्य सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर सीधे जा सकते है इसके लिए आप गूगल में सर्च करें –onlinebharo.com इससे आप सीधे हमरे वेबसाइट में पहुंचेगे जहां  सभी जानकारी देख पाएंगे। –धन्यवाद। 
  ये भी पढ़ें >> 👉 हमर लईका हमर स्कूल एप्प क्या है पूरी जानकरी देखें 

👉 छात्रवृत्ति की ऑनलाइन एंट्री कैसे करें 

👉शिक्षकों के पदोन्नति की जानकारी देखें 

👉TEAMS T को कैसे अपडेट करें ? पूरी जानकारी यहाँ देखें। 

👉TEAMS में स्कूल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

👉TEAMS-T  से पे स्लिप ,बैंक डिटेल ,डाटा सुधार की जानकारी। 

👉टीम्स में फॉर्मेटिव असेसमेंट की डाटा एंट्री कैसे करें ?

👉राज्य स्तरीय आंकलन के लिए प्रश्न पत्र यहाँ से प्राप्त करें। 

👉राज्य स्तरीय आंकलन कैसे करें ?
👉NPS अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करें ? देखें अपने पेंशन खाते की राशि


👉 NPS-NSDL लॉगिन करने के लिए पॉसवर्ड भूलने पर क्या करें ? पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?

लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें आपको निचे ग्रुप का लिंक दिया गया है आप यहाँ से सीधे ज्वाइन कर कर सकते है। 
👉JOIN OFFICIAL WHATSAPP GROUP -1

 लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए –whatsappGroup ज्वाइन करें

10 thoughts on “Hamar Laika Hamar School (हमर लईका हमर स्कूल ) में Registration(पंजीयन) कैसे करें ?”

Leave a Comment