Cg Teacher Recruitment Appointment Order : छग में 14580 नियमित शिक्षकों की भर्ती वर्ष 2019 में शुरू हुई थी शिक्षकों की भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित किया गया था। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना जरी कर दिया गया है ।लोकशिक्षण संचालनालय के आदेशनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक शिक्षकों की अनुपूरक सूचि नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षकों की संभाग स्तरीय और जिला स्तरीय पदस्थापना सूचि जारी किया गया है। इसी क्रम में छग के विभिन्न संभाग से शिक्षकों की चयन सूचि जारी किये जा रहे है। जिसका लिंक इसी आर्टिकल में नीचे दिया गया है।
सहायक शिक्षक चयन सूचि
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से कुल 42 सहायक शिक्षकों की अनुपूरक चयन सूचि जारी किया गया है। जिसमे सहायक शिक्षक ई संवर्ग विज्ञान - 34 पद ,सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला - 06 पद ,सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम कला संकाय 02 पद शामिल है।
नियमित शिक्षक भर्ती विवरण
सस्था का नाम :-लोकशिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़
पदों का विवरण:- विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग अलग सख्या निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निचे दिया गया है। इन पदों के लिए व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी किया गया है।
व्याख्याता----------------- 3177
5 Comments
Vacancy nikla hai ya. Nikal chuka hai sir
ReplyDeletevacancy nikal chuka hai ,vyapam exam liya tha ,,ye selection order hai .
DeleteAur new vacancy assistant teacher scienc kab niklne ka chance h plz bataye
ReplyDeleteABHI TEACHER KE NEW VACANCY KA UPDATE NAHI AAYA HAI HIRENDRA ,,,AAYEGA TO SITE ME UPDATE KIYA JAYEGA.
DeleteAur new vacancy assistant teacher scienc kab tak niklne ka chance h plz bataye
ReplyDelete